सड़क महाविद्यालय, उद्यान जैसी सरकारी संपतियों को मिलेगा शहीदों का नाम

सिंगोरी न्यूजः राज्य गठन की तिथि के अवसर पर 9 नवम्बर 2019 को राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के समस्त शहीदों के नाम प्रदेश से सड़कों का नामकरण किये जाने को लेकर, जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर, जनपद के विद्यालय, पार्क एवं सड़क आदि के अद्यतन सूचि बनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि विभिन्न सरकारी संस्थाओं यथा विद्यालय, महाविद्यालय, उद्यान पार्क, सड़क आदि के नाम आजादी के अमर शहीदोंध्अन्तर्राष्ट्रीय सीमा में शहीद हुए सेना के कार्मिकों के नाम किए जाने है। जिस पर उन्होने संबंधित विभागों से सड़क, वि़द्यालय आदि के नामों की सूचि की जानकारी लेते हुए, जिला सेनिक कल्याण अधिकारी, अ0अ0 लोनिवि एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को सड़कों, विद्यालय आदि के नाम एवं शहीदों के नाम की लिस्टिंग करने के निर्देश दिये। कहा कि तत्काल शहीदों के नाम सहित सूची सेनिक कल्याण पटल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। तांकि समयान्तर्गत सूचि शासन को भेजा जा सकें। उन्होने कहा कि जनपद के समस्त अमर शहीदों की सड़कों के नाम के प्रारंभ करते हुए विद्यालय आदि को सम्मलित करें। ध्यान रहें कि शहीदों के नाम ना छूटे।
जिला सेनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में शहीदो के संख्या करीब 366 है। उनके क्षेत्रान्तर्गत छः ब्लाकों में 151 शहीदों तथा अन्य ब्लाकों में 215 शहीदांे के संख्या है। अ0अ0 लोनिवि ने बताया कि करीब 86 सड़क हैं। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि जनपद में करीब 304 हाई स्कूल एवं इण्टर कालेज है।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एम एस रावत, जिला सेनिक कल्याण मेजर के.एस. रावत, अ0अ0 लोनिवि अरूण पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार सहित व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *