सक्षमः कमजोरी को बनाया ताकत और हासिल की फतह

सिंगोरी न्यूजः उत्तराखंड सक्षम ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। जिसमें हल्द्वानी से भुवन चन्द्र गुणवंत, लता कश्यप, पौड़ी से कान्ता प्रसाद, रेखा मेहता (ऊधमसिंह नगर), निर्मला मेहता (नैनीताल) आदि का योगदान अहम रहा। बता दें कि हल्द्वानी से आने वाले भुवन चन्द्र गुणवंत उत्तराखंड क्रीड़ा आयाम के प्रमुख है और पैराओलंपिक खिलाड़ी हैं और हौसले और साहस के बूते कई पदक इनकी झोली में हैं ।लाॅक डाउन के दौरान सर्व प्रथम आपने अपनी एक महीने की पेंशन मुख्य मंत्री राहत कोष में दी । निर्मला मेहता नैनीताल जिले की अस्थि बाधित प्रकोष्ठ एवम् पैराओलंपिक खिलाड़ी है और कई पदक प्राप्त कर चुकी है। रेखा मेहता ऊधमसिंह नगर की जिला प्रचार प्रमुख हैं आपने भी कई पदक प्राप्त किये हैं। कान्ता प्रसाद पौड़ी के नगर सचिव हैं लाॅक डाउन के दौरान उन्होंने अपने घर में भोजन बना कर जरूरतमंदो को घर घर जाकर वितरित कर लोगों की मदद की। इसके लिए प्रशासन ने उन्हें बाकायदा सम्मानित भी किया।। सुमन लता कश्यप हल्द्वानी सक्षम की मजबूत स्तम्भ है जिन्होंने अपने क्षेत्र में घर -घर जाकर स्वयं निर्मित मास्क वितरित किये।
साफ है कि इन लोगों का हौसला सामान्य लोगों से भी कहीं उपर हैं। समाज की यह हस्तियां प्रेरणादायी हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *