नेत्रदान पखवाड़े के लिए सक्षम महानगर देहरादून ने कसी कमर

सिंगोरी न्यूजः क्षमता विकास एंवम अनुसंधान मण्डल (सक्षम) की महानगर मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष बिरेन्द्र मुण्डेपी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर नेत्रदान पखवाड़े की तैयारियों पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि सक्षम के पदाधिकारी नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाकर लोगो को नेत्रदान के लिये जागरूक करेंगे।
ऑनलाइन बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं क्षेत्रीय प्रभारी रामजी मिश्र एवं प्रांत मंत्री ललित पन्त ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। और नेत्रदान पखवाड़ा के सम्बंध में विस्तार से जानकारियां दी। यहंा रामजी मिश्र जी ने कहा कि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक सक्षम द्वारा आयोजित नेत्रदान पखवाड़े में सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे और जनजागरूकता कार्यक्रम चला कर अधिक से अधिक संख्या में नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। प्रांत सचिव ललित पन्त ने कहा वाट्सएप ग्रुप सक्षम से सम्बन्धित जानकारी के लिए है इसमे कोई गुड मॉर्निंग गुड नाईट न भेजे। पूर्व गढवाल मण्डल संयोजक एवं कुमाऊं मण्डल संयोजक दिनेश बिष्टजी ने सौंपे गए दायित्वों को निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करने की अपील की।
महानगर अध्यक्ष बिरेन्द्र मुण्डेपी जी ने कहा कि कार्यक्रमों की सफलता के लिए पम्पलेट, पोस्टर व बैनर के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा और नेत्र सर्जन के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा। जिला सचिव श्री नरेन्द्र ने कहा कि नेत्रदान पखवाड़े को सफल बनाने हेतु जिला मुख्यालय स्थित मुख्य चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी और अधिक से अधिक लोगो को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया जाएगा।
उपाध्यक्ष चन्द्र मोहन सिंह जी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि सक्षम के माध्यम से उन्हें दृष्टिबाधितों की सेवा का अवसर प्राप्त होगा इसके लिये उन्होंने संकल्प लिया। सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने महानगर स्तर पर जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी उसे वे पूर्ण करने में अपना पूरा योगदान देंगी। महिला टोली की श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी जी ने कहा कि नेत्रदान पखवाड़े को सफल बनाने के भरसक प्रयास किये जायेंगे जिसके लिये सभी कार्यकर्ता जनजागरूकता चलाएंगे।
समक्ष कार्यकर्ताओं को सौंपे गए दायित्व
प्रचार प्रमुख रमेश नेगी
सह प्रचार प्रमुख , श्री पंकज जोशी सम्पर्क प्रमुख- , श्री पंकज भार्गव सह संम्पर्क प्रमुख , श्री गणेश पन्त
अनुसंधान प्रमुख , श्री हरीश पंडरियालसह अनुसंधान प्रमुख , श्री पी आर शर्मा
आयाम के अन्तर्गत’सक्षम युवा प्रमुख की जिम्मेदारी श्री राहुल पंवार ’सह युवा सक्षम प्रमुख श्री मानवेंद्र सती ’सक्षम एडवोकेसी प्रमुख , श्री राजीव बिष्ट ’सक्षम सह एडवोकेसी प्रमुख , श्री यशपाल सिंह ’सक्षम साहित्य एवं कला प्रमुख , श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी
’सक्षम साहित्य एवं कला सह प्रमुख , श्रीमती भारती पांडे ’सक्षम क्रीड़ा प्रमुख , श्री अजय कार्की ’सक्षम रोजगार प्रमुख , श्री सुरेंद्र सिंह सजवाण प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ प्रमुख , श्रीमती अरूणा थपलियाल ’श्रवण बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख , श्रीमती सर्वू नेगी भंडारी ’बुद्धि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख , श्री लक्ष्मण रावत ’अस्थिबाधित प्रकोष्ठ प्रमुख , श्री बसुदेव पयाल
’कुष्ठबाधित प्रकोष्ठ प्रमुख , श्री सुभाष चन्द्र नौडियाल
’प्राण दा प्रकोष्ठ प्रमुख , श्री सूरज चैहान ’रक्तबधित प्रकोष्ठ प्रमुख , श्री देवेन्द्र सिंह रावत।सदस्य कार्यकारिणी में
श्रीमती वंदना डंडरियाल श्री संदीपसजवाणश्रीमतीउमापंवार,श्री दीपांशु नौटियाल ,श्री संजय नेगी ,श्री सुदीप कुमार
श्री अरविन्द शर्मा ,श्री मनोज रावत ,श्री सुरेश चमोली श्री पंकज जदली जी को बनाया गया।
ऑनलाइन बैठक में सक्षम के जिला उपाध्यक्ष श्रीभगवान सिंह केडा़, महानगर उपाध्यक्ष श्री आर पी सिहं, श्री सुदीप मल, श्री अजय कार्की, श्री राजीव बिष्टजी, श्री पी आर शर्मा जी, श्री बसुदेव पयाल , श्री सुरेंद्र सजवाण ,श्री मानवेंद्र सती आदि ने प्रतिभाग किया। सभा का समापन श्री दिनेश बिष्टजी ने कल्याण मंत्र से किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *