देश में नेत्रदान कानून के लिए प्रयास करेगा ‘सक्षम’: राम मिश्रा

सिंगोरी न्यूजः समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जनपद पौड़ी गढ़वाल की ई बैठक में नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने जनपद पौड़ी में सक्षम के प्रयासों को सराहना की।
जिला अध्यक्ष कपिल रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम मिश्रा जी ने कहा कि श्रीलंका पूर्ण रूप से अंधत्व मुक्त देश है और वह विश्व के अन्य देशों को उपहार में कार्निया भेंट करता है। श्रीलंका सरकार ने नेत्रदान को लेकर काननू है। सक्षम की ओर से केंद्र सरकार से ऐसी व्यवस्था देने की मांग की जाएगी। उन्होंने पौड़ी में हो रहे प्रयासों को सराहा।
प्रांत मंत्री ललित पंत जी ने कहा कि लोगों को नेत्रदान करने हेतु जागरूक कर अधिक से अधिक संकल्प पत्र भरवाने हैं। साथ ही हर बैठक में किसी नेत्र विशेषज्ञ के साथ ही नेत्रदान के इच्छुक लोगों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। कुमाऊं मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट जी ने कहा कि नेत्रदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है अब इस क्षेत्र में चिकत्सा विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है। इसमंे अब को नुकसान भी नहीं है। जिला प्रभारी शीशपाल सिंह चैहान जी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लें ।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद टम्टा , जिला सचिव उम्मेद सिंह चैहान , जिला एडवोकेसी प्रमुख सुधीर उनियाल, जिला युवा प्रमुख जसवंत रावत , जिला महिला प्रमुख श्रीमती दुर्गा चैहान , जिला उपाध्यक्ष अनीता कंडारी , श्रीनगर नगर अध्यक्ष श्रीमती पिंकी बिष्ट , कोट ब्लाक महिला प्रमुख श्रीमती नीलम जुयाल , सह सचिव कोट ब्लाक श्रीमती सुशीला बिष्ट, सह महिला प्रमुख कोट ब्लाक श्रीमती नीमा नेगी , कोट ब्लाक सचिव जगत सिंह रावत, अभिषेक मित्तल आदि ने बैठक में प्रतिभाग कर सपने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला सचिव उम्मेद सिंह चैहान ने किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *