देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग से एक बड़ी दुखद खबर आ रही है। उत्तराखंड पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी केवल खुराना की असामयिक मौत हो गई है। उत्तराखंड पुलिस के महानिरीक्षक पद पर तैनात खुराना के असामयिक निधन की जानकारी पुलिस विभाग की तरफ से सार्वजनिक की। गई है। पुलिस विभाग की तरफ से दिवंगत खुराना को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया गया है।
पुलिस मुख्यालय की तरफ से बताया गया है कि स्वर्गीय केवल खुराना ने अपने समर्पित सेवाकाल में न केवल उत्तराखण्ड पुलिस, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिबद्धता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की अमिट छाप छोड़ी। उनकी कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता और अनुकरणीय सेवाभाव ने उत्तराखण्ड पुलिस को गौरवान्वित किया। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं सम्पूर्ण उत्तराखण्ड पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है, कि वो इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें ।
विस्तृत जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है। वो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। केवल खुराना के निधन की खबर से प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड पुलिस की ओर से उनको श्रद्धांजलि दी गई है।
केवल खुराना 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने प्रदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दिया है। खुराना को बेहद अनुशासित, कर्तव्यनिष्ट और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जाना जाता है। आईपीएस केवल खुराना IG स्तर पर होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे। इसके अलावा उन्होंने राज्य में सबसे अहम पदों पर रहते हुए अपनी अलग पहचान बनाई।
केवल खुराना को देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने देहरादून में एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभालते हुए देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का अथक प्रयास किया था। इसके अलावा भी वह तमाम जिलों की कमान संभाल चुके हैं और राज्य में पहली बार ट्रैफिक डायरेक्टर के रूप में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली थी। आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन से उत्तराखंड में भी एक काबिल पुलिस अफसर को खोया है। हर कोई आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन की खबर से गमगीन है।