सोलर की रोशनी से जगमाएंगे राठ क्षेत्र के दूरस्थ गावं

सिंगोरी न्यूजः थलीसैण प्रखंड के दूरस्थ क्षेत्र तरपाली के गांवों में सहकारिता की ओर से ऋण वितरण किए गए साथ ही गांव रोशन तो देश रोशन योजना के तहत क्षेत्र के गांवों को सोलर लाइन का वितरण भी किया गया। तरपाली में आयोजित कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग की ओर से ग्रामीण कास्तकारों की दशा में बदलाव तथा उनकी मदद के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कास्तकारी को बेहतर ढंग से करने के लिए सहकारी बैंक की ओर से आसान ़ऋण दिया जा रहा है। कास्ताकारों को इसका फायदा उठाने चाहिए। कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना ही सरकार के प्रयासों की सार्थकता है। इस मौके पर क्षेत्र के सलोन, बगेली, कोकली, तरपाली, गडोली, डंुगरी मल्ली डुंगरी तल्ली, रिस्ती, धुलेक, मिजगांव, गुठ, कुचोली, रिखोली, कुण्डील, कठयूंड़, चंगीन, आंताखोली, बंगाली, सौंठ, भैरोंखाल के गा्रमीणों केा जिला पंचायत की ओर से सोलर लाइट का भी वितरण किया गया। इस मौके पर सते सिंह भा0 ज0 पा0 न्याय पंचायत अध्यक्ष बगेली गुलाब सिंह अध्यक्ष साधन सहकारी समिति तरपालीसैण जीत सिंह प्रधान कोकली दिनेश सिंह प्रधान बगेली दीपक त्रिपाठी अध्यक्ष अभिभावक संघ रा0ई0का0 तरपालीसैण प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *