आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्टाथलॉन’ का शुभारंभ

आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘स्पोर्टाथलॉन’ का हर्षाल्लास के साथ आरंभ
देहरादून: आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी (आईयूयू), देहरादून द्वारा आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘स्पोर्टाथलॉन’ का गुरुवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में उत्साह और उमंग के साथ उद्घाटन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि जाने माने रणजी खिलाड़ी कुनाल चंदेल थे। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने छात्रों को विभिन्न खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया तथा जीवन में खेलों की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस के लिए खेलों के महत्व पर जोर दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति (कार्यवाहक) प्रोफेसर रविकेश श्रीवास्तव ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए विभिन्न खेलों में भागीदारी के साथ खेल भावना, प्रतिस्पर्धा, और टीम भावना के मूल्यों को भी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम की शुरूआत खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को दर्शाते हुए विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट से किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, स्कूलों के डीन और विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे और सभी ने छात्रों को विभिन्न खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
उद्घाटन दिवस के दौरान फुटबॉल और बास्केटबॉल मैच खेले गए जिसमें विभिन्न टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन वॉलीबॉल (महिला एवं पुरूष), एथलेटिक्स, (महिला एवं पुरूष), रस्साकशी, साथ ही शॉट पुट, लॉन्ग जंप और डिस्कस थ्रो तथा क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।
स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को बैडमिंटन एकल और युगल (महिला एवं पुरूष), टेबल टेनिस (महिला एवं पुरूष), शतरंज (महिला एवं पुरूष) और कैरम (महिला एवं पुरूष) तथा क्रिकेट के मैचों के साथ होगा। विजेताओं और उपविजेताओं को शनिवार को समापन समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *