ड्रग्स सप्लाई करने वालो के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

ड्रग्स सप्लाई करने वालो के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने ली एनकोर्ड के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक

पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में एनकोर्ड के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। बैठक में नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने पुलिस, राजस्व व आबकारी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को बीच-बीच में मेडिकल स्टोरों में छापेमारी करने के निर्देश दिये। साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने को कहा। कहा कि किसी मेडिकल द्वारा नशीले पदार्थो की बिक्री की जाती है तो उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रांतर्गत भांग व पोस्त की खेती करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जिन क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई को लेकर शिकायत रहती है उन क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी बनाए रखें। कहा कि ड्रग्स की सप्लाई को लेकर कोई व्यक्ति पकड़ में आता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को एक सप्ताह में नशे से होने वाले प्रभाव को लेकर एक पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिये हैं। कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों को नशे से होने वाले प्रभाव की जानकारी दी जा सकेगी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। वहीं उन्होंने समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये कि विद्यालय के नजदीक किसी दुकानदार व्यवसाय द्वारा सिगरेट, गुटखा, तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करें।

बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि वर्ष 2024 मे शराब तस्करी में संलिप्त कुल 28 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत 22 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया। साथ ही वर्ष 2025 में 04 अभियुक्तों के विरूद्व गुंडा एक्ट में जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 13 अभियोग पंजीकृत कर 20 अभियुक्त गिरफ्तार किए गये। जिनके पास से 86.60 ग्राम स्मैक व 156.325 किलोग्राम गांजा की बरामदगी की गई।
बैठक में उपजिलाधिकारी धुमाकोट रेखा यादव, सीओ तुषार बोरा, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, एसडीओ वन विभाग आईषा बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *