पौड़ीः सीबीएसई में बीआर माडर्न के छात्र छात्राओं का जलवा

सिंगोरी न्यूजः सीबीएसससई की इंटरमीडिएट परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी बीआर मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं की धूम रही। यहां कुल 86 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी। और 15 बच्चों ने 90 फीसद से उपर अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। अनुष्का थपलियाल और मयंक नेगी ने सर्वाधिक 95.5 फीसदी अंक हासिल टाॅप रहे। जबकि श्रेया मुंडेपी ने 95 फीसदी तो मोहिका नेगी ने 94.6 के साथ ही सिमरन ने 94.2 फीसदी अंक हासिल किए। अभिनव चंद्र ने 93.8 फीसदी, प्रिया नेगी ने 93.8, अवंतिका अग्रवाल 93.6, वंशिता रावत 92.6, आदर्श नेगी 91.8, हिमांशी रावत 91.6, आयुष रावत 91.2, आयुष जोशी 91, निशा भारती व ऋषिता 90.2, पारस नौटियाल ने 90 फीसदी अंक हासिल किए।
स्कूल के प्रबंधक दामोदर प्रसाद मंमगाई ने कहा कि बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। परीक्षा देने वाले सभी 86 छात्र-छात्र पास हुए है। सभी विद्धार्थी व उनके परिजन व गुरूजन बधाई के पात्र हैं। जाहिर तौर पर एक बच्चे का परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना परीक्षार्थी के साथ उसके इर्दगिर्द होने किए जाने वाले सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल होता है। बीआर माडर्न कई सालों से अपने प्रदर्शन को गुणात्मक सुधार के साथ अग्रणी बनाए है।
वहीं हिल्स इंटरनेशनल स्कूल पौड़ी से छात्र नमन केमनी ने सर्वाधिक 95.8 फीसदी अंक हासिल किए। श्रीनिवास कोटियाल ने 91.7 फीसदी अंक हासिल किए।
वहीं गुरुराम राय पब्लिक स्कूल पौड़ी से दिव्या लिंगवाल व दिव्यांश ने सर्वाधिक 91 फीसदी अंक हासिल किए।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *