सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता

सिंगोरी न्यूजः सूबे में पंचायत चुनाव की आचार संहिता जल्द ही लग जाएगी। इसी के मददेजनर जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने को कहा है। पंचायत चुनाव के लिए 15 ब्लाकों के लिए 3 रिटर्निंग आफिसर और 57 सहायक रिटर्निंग आफिसर आरक्षित रखे गए हैं। जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन के लिए सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए पौड़ी सुनील कुमार को निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) और अधिअभि जल संस्थान पौड़ी सतेंद्र कुमार गुप्ता, उप परियोजना प्रबन्धक (आईएलएसपी)यूजीबीएस कल्जीखाल अशोक कुमार चतुर्वेदी को सहायक निर्वाचन अधिकारी (सहायक रिटर्निंग ऑफिसर) नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायतों के सदस्यों, प्रधानों व क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के लिए थलीसैंण ब्लाक में अधिअभि लोनिवि पाबौ प्रत्यूष सिंह, नैनीडांडा में अधिअभि राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट नरेंद्र सिंह, बीरोंखाल में अधिअभि लोनिवि बैंजरो आदर्श गोपाल, रिखणीखाल में जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां पौड़ी एलएम टम्टा, पोखड़ा में अधिअभि ग्राअभि सेवा कोटद्वार(आर.ई.एस.) हितेशपाल सिंह, यमकेश्वर में अधिअभि लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, जयहरीखाल में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडोन अनुभा जैन, द्वारीखाल में अधिअभि लोनिवि लैंसडोन प्रवीन बहुखण्डी, एकेश्वर में अधिअभि लोनिवि पौड़ी अरूण कुमार, कोट में अर्थ एवं संख्याधिकारी पौड़ी संजय शर्मा, पौड़ी में अधिअभि सिंचाई निर्माण खंड श्रीनगर सुनील कुमार, खिर्सू में मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी देवेंद्र राणा, कल्जीखाल में जिला उद्यान अधिकारी पौड़ी नरेंद्र कुमार, पाबौ में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, दुगड्डा ब्लाक में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार मृत्युंजय सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सभी रिटर्निंग ऑफिसरों के साथ 10-10 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *