‘जीते जी रक्तदान और जाते जाते नेत्रदान’ का लें संकल्प

सिंगोरी न्यूजः सक्षम महानगर देहरादून की बैठक में विशेषज्ञों ने नेत्रदान की भ्रांतियों व उनके निदान के बारे में जानकारियां दी। साथ ही आंखों को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है इस पर रोशनी डाली। नेत्रदान पखवाड़े के तहत आयोजित ई संगोष्ठी की अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी ने की और शुभारंभ पूर्व गढ़वाल मंडल संयोजक एवं कुमाऊं मंडल संयोजक दिनेश बिष्ट के संगठना सुक्तम से हुआ।
प्रांत महिला प्रमुख एवं महानगर प्रभारी श्रीमती निशा गुप्ता ने मुख्य अतिथि ,अति विशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।


संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ ओ पी गुप्ता ने नेत्रों की साफ सफाई और नेत्रदान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया नेत्रदान दो लोगों के जीवन मे रोशनी ला सकता है। जीते जी से रक्तदान और जाते जाते नेत्रदान। यही संकल्प के साथ उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये। उन्होंने देखने के नियमों के बारे में भी जानकारी दी।
प्रांत सचिव ललित जी ने संगठन के द्वारा की जा रही गोष्ठियों और नेत्र पखवाड़े के संबंध में जानकारी दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक आदरणीय युद्धवीर सिंह जी ने संगठन के विषय में संपूर्ण जानकारी देते हुए पैर में चक्कर में मुँह में शक्कर की बात कही। उन्होंने बताया संगठन में आपके पास कोई भी पद है आपको हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए और संगठन के कार्यो को निरंतर आगे बढाना चाहिए। उन्होंने संगठन के सम्बन्ध में सविस्तार बताया । बैठक मे आज मे अति बिशिष्ट अतिथि आदरणीय श्री रामजी मिश्र सक्षम क्षेत्र प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।


बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष श्री अतुल कुमार गुप्ता जी,प्रांत की ही सिद्धार्थ पोखरियालजी, प्रांत के सह कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह जी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री शिशपाल चौहान,पौड़ी जिला अध्यक्ष कपिल रतूड़ी ,जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह केड़ाजी, महानगर उपाध्यक्ष डा आर पी सिंह ,श्री चंद्र मोहन सिंह, श्रीमती सुलोचना भट्ट महिला टोली से डॉ इंदिरा अग्रवाल ,श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी ,पार्षद बीना रतूड़ी सचिव नरेंद्र आर्य, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार,अमित रावत,युवा प्रमुख मानवेंद्र सती, श्रीके .के सिंह ,आयाम प्रमुख अरुणा थपलियाल ,श्री सुंदर सिंह सजवान रोजगार प्रमुख महानगर, प्रचार प्रमुख रमेश नेगी, प्रदीप नैथानी ,राजपाल सिंह ,सार्थक, गोविंद पांडे आदि ने शिरकत की।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *