सचमुच, टिहरी बांध की खूबसूरती व उर्वरकता पर लगी एक कारोबारी की नजर

सिंगोरी न्यूजः खबर है कि एक बड़े कारोबारी को टिहरी बांध का मालिकाना हक मिल जाएगा। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू हो गया है। पहले विनिवेश से शुरूआत हो रही है। इस खबर से सबसे अधिक चिंति कांग्रेस दिखाई दे रही है। विरोध स्परूप धरना प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। टीएचडीसी के विनिवेश के विरोध में कांग्रेसियों ने भागीरथीपुरम में धरना.प्रदर्शन किया। भाजपा पर आरोप लगया कि देश की लाभ कमाने वाली कंपनियों को खुर्दबुर्द किया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में तैयार की गई कंपनियों को बेच दिया गया है। कहा कि देश की नवरत्न कंपनियों को ठिकाने लगाने के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा। धरने में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि टिहरी के लोगों ने टिहरी बांध के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावार किया है। भाजपा कहती है कि टीएचडीसी को एनटीपीसी को दिया जा रहा हैए जो भारत सरकार का ही उपक्रम है। अगर ऐसा है तो टीएचडीसी भी तो भारत सरकार का उपक्रम है।

भाजपा की मंशा एनटीपीसी को बेचने के बाद इसे बड़े उद्योगपतियों को देने की है। ऐसे में स्थानीय लोगों के हित प्रभावित होना तय है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने देश की नवरत्न कंपनियों को ठप कर बेचने का काम किया है। इसे किसी हाल में बेचने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए आंदोलन किया जायेगा। धरने को महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्यए जोत सिंह बिष्टए पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाणए मंत्री प्रसाद नैथानीए मातबर सिंह कंडारीए मनीष खंडूड़ीए पालिकाध्यक्ष सीमा कृषालीए सूरज राणाए शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रदीप जोशीए सुमित भुल्लरए गौतम नौटियालए डा़ आरपी खंडूड़ीए लालचंदए मोहन मिश्राए नंद किशोरए राजेश शर्माए अनिल नेगीए ममता उनियालए दर्शनी रावतए खेमराजए कुलदीप पंवारए हरिओम भट्टए अनिताए रेनू पंवार सहित दर्जनों मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *