आंगनबाड़ी संगठन ने मंत्री के समक्ष रखी अपनी परेशानियां

सिंगोरी न्यूजः अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने महिला कल्याण एंव बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य से मुलाकात की। और अपनी मांगों को अवगत कराया। कई मागों पर मंत्री से सहमति नहीं हुई। तो आयु के मामले में मंत्री मानकों की दुहाई दी।


संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि मंत्री के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून अवधेश कुमार, निदेशक (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) षणमूगम से भी मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया है। यहां तक कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को भी स्थितियोंसे अवगत कराया गया है।
उन्होंने बताया कि हडताल के समय मानदेय काटे जाने की बात पर कहा कि अगर विभाग आपका मानदेय निकालता है तो वह आपलोगो को गलत कार्य (धरना प्रदर्शन)के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इस कारण आपका मानदेय नहीं निकाला जायेगा। रेखा आर्य ने सुपर वाइजर पदोन्नति को विभागीय पदोन्नति न बताकर 10साल पूरे होने पर चयन करने की बात कही जिसमें विभाग द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक बताया जिसमें सुमति थपलियाल, मीना रावत,उमेश धीमान, लता वर्मा आदि शामिल रही।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *