दिखावे से दूर कुछ लोग हैं जो अब भी अपने लोगों के साथ खड़े हैं!

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी जनपद की गढ़कोट जिला पंचायत सीट से सदस्य संजय डबराल ने विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत कई गांवों में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को पीपीई किट, स्प्रे मशीन, मास्क व सैनिटाइजर आदि भी वितरित किए। बता दें कि कोरोना काल में समाज सेवियों की जो बाढ़ शुरू में आई थी वह बरसाती मेंडकों की तरह अब लुप्तप्राय हो गई है। कैमरों और सोशल मीडिया पर उठ रहे मदद के हाथ थामे नहीं थम रहे थे। लेकिन दिखावे का माहौल चंद दिनों का ही मेहमान रहा। अब ना कहीं कोई किसी का हालचाल जानने जा रहा है और मदद का हाथ तो बहुत दूर की बात है। लेकिन इन सब के बीच कुछ हैं जो दिखावे की प्रवृति से दूर रहकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं, और निभाते भी है। जनता के बीच जाने के लिए वह किसी आपदा का इंतजार नहीं करते। जनता का हालचाल जानने के लिए गांवों का भ्रमण उनके रूटीन में है।

इन्हीं जन प्रतिनिधियों में शामिल हैं कल्जीखाल के जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल। गत दिवस पर उन्होंने अपने क्षेत्र के कांसखेत, घंडियाल, बनेख का भ्रमण किया। क्षेत्र की क्या स्थितियां हैं, जो समस्याएं हैं उनका समाधान कैसे हो। इस पर चर्चाएं भी हुई। यहां उन्होंने महिला मंगल दल घंडियाल को पीपीई किट, सेनिटाइजर स्प्रे मशीन व मास्क सेनिटाइजर वितरित किए। भ्रमण के दौरान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पौड़ी विनोद दनोशी, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नितिन रावत, विधानसभा अध्यक्ष जसवीर रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गायत्री पटवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन कुमार भट्ट, अशोक रावत, पूर्व प्रधान राकेश असवाल, प्रधान थनुल नरेन्द्र सिंह, प्रधान थापला राकेश कुमार, प्रधान बड़कोट, संजय रावत पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, क्षेत्र पंचायत सदस्य घंडियाल दीपक रावत, धीरज सिंह रावत, संतोष डबराल बिलखेत, संजय डुकलानकठुड़, डांगू, दिउसा आदि लोग मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *