गुलदार ने फिर ली एक व्यक्ति की जान

 

गुलदार ने एक को बनाया निवाला

ग्रामीण जान देकर चुका रहे हैं है पर्यावरण संरक्षण की कीमत

मीडिया लाइव, हल्द्वानीः यहां एक बड़ी खबर आ रही है। यहां गुलदार के हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई है। मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है। यहां कठघरिया क्षेत्र के फतेहपुर रेंज में रविवार को जंगल में घास लेने गए नत्थू लाल नाम के व्यक्ति को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। वन विभाग की टीम द्वारा खोजबीन कर आज सुबह नत्थू लाल का शव बरामद किया गया।

बता दें कि उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है आये दिन भालू गुलदार जैसे जंगली जानवरों के हमले में घायल होने व मार दिए जाने की खबरें आम हो गई हैं। अब ताजा मामले के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार मृतक नत्थू लाल पुत्र धाकन लाल निवासी बजूनियाहल्दू कठघरिया रविवार की दोपहर को जंगल में घास लेने गया था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने वन विभाग व पुलिस को नत्थू लाल के जंगल मे होने की सूचना दी। सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ नत्थू की खोज में निकली तो खोजबीन के दौरान उन्हें जंगल में नत्थू लाल का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। आंशका लगाई जा रही है कि घास काटने के दौरान गुलदार ने नत्थू लाल को हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया।

घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि आए दिन यहां गुलदार के हमले हो रहे हैं व वन विभाग लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है । ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने तथा मृतक नत्थु लाल के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। जिसपर विभाग कार्यवाही को आगे बढ़ा रहा है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *