सिर्फ देहरादून में अपने घर जाने के लिए बेचैन हैं 33,000 से अधिक लोग

सिंगोरी न्यूजः खबर पक्की है कि सिर्फ देहरादून जनपद से ही 33 हजार से अधिक लोग लाॅकडाउन के कारण फंसे हैं जो अपने घर जाने के लिए व्याकुल हैं। यह आंकड़ा स्वयं जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है। उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं एवं आकस्मिक स्थिति (स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या) में जनपद में लगभग 11826 अनुमति अब तक प्रदान की जा चुकी है। जबकि लगभग 33483 आवेदन ई-पास हेतु अब-तक प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अधिकतर राज्य एवं जनपद से बाहर जाने के लिए हैं। जो लाॅकडाउन की गाईडलाईन के अनुरूप न होने के कारण ऐसे 19906 आवदेन रद्द किये गये हैं तथा 196 आवेदन प्रकियां में हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि देहरादून जनपद रेड जोन में होने के कारण यहां से किसी को भी ग्रीन जोन में जाने की अनुमति नही होगी बहुत ही आकस्मिक परिस्थिति होने (परिजन का स्वास्थ्य खराब होने, पत्नि के प्रसव की स्थिति में) पर होम क्वारेंटाइन एवं इंिस्टीट्यूशन्स क्वारेंटाइन जो भी स्थिति है करने की शर्त पर पास निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *