शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापा 700 करोड़ बरामद

खबर है कि आयकर विभाग की टीम ने तमिलनाडु के एक बीयर और विदेशी शराब की दो बड़ी कंपनियों के कई ठिकानों पर छापा मार कर 700 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति बरामद की। चेन्नई, कोयम्बटूर, तंजावुर सहित विभाग ने केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

आयकर विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि उसने प्रमोटर्स, बड़े कर्मचारियों और कुछ सप्लायर्स के आवासों की तलाशी ली। विभाग ने यह अभियान कई महीनों से जुटाई जा रही खुफिया जानकारी के बाद चलाया था। विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ कारोबारी समूह उत्पाद की लागत बढ़ाकर कर चोरी में जुटे थे। टीम ने यह भी पाया कि कच्चे माल के आपूर्तिकर्ताओं ने चेक या आरटीजीएस द्वारा कंपनियों से भुगतान प्राप्त किया और समूह के कुछ विश्वासपात्र कर्मचारियों को नकद रूप में दोबारा लौटा दिया।
जांच दल ने ओवर-इनवॉयसिंग किए जाने और कर्मचारियों को नकदी देने के सबूत भी प्राप्त किए। ओवर-इनवॉयसिंग के कारण पिछले छह साल में करीब 400 करोड़ रुपए मूल्य की कर योग्य संपत्ति का घपला किया गया। टीम ने एक अन्य समूह के छह ठिकानों पर छापा मारा और इसमें 300 करोड़ रुपए करयोग्य मूल्य का घपला का पता लगाया। कर अधिकारियों ने एक कर्मचारी के कार का पीछा किया और उसे रुकवाया। टीम ने उसकी कार से 4.5 करोड़ रुपए जब्त किए। साभार

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *