बेटे ने पिता के शव को सामने पहले दुल्हन संग फेरे लिए, फिर किया दाह संस्कार

जिस बेटे की शादी का सपना पिताजी वर्षों से पाले थे, शादी से एक दिन पहले ही उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया, लेकिन बेटे ने जो किया वह वाकई सराहनीय है। विल्लुपुरम. तमिलनाडु के विल्लुपुरम में बेटे की शादी से पहले पिता की मौत हो गई, लेकिन उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने पिता के शव को सामने रखकर सात फेरे लिए। यह मामला टिंडिवनम इलाके के सिंगनूर गांव का है।

जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय डी अलेक्जेंडर की शादी 2 सितंबर को तय हुई थी। बीते शुक्रवार को अचानक अलेक्जेंडर के पिता देवमणि की मौत हो गई। देवमणि बेटे की शादी को लेकर बहुत खुश थे और तैयारियों में जुटे थे। उनकी इच्छा थी कि वह धूमधाम से बेटे की शादी करें और उसे देखें, लेकिन अचानक उनकी मौत ने घरवालों को स्तब्ध कर दिया। इस बीच अलेक्जेंडर ने फैसला लिया कि वह पिता के क्रियाकर्म से पहले अपनी शादी करेगा, ताकि उनकी इच्छा पूरी हो सके।
अलेक्जेंडर ने अपनी होने वाली दुल्हन अन्नपूर्णानी (27) से बात की। अन्नपूर्णानी एक स्कूल में टीचर हैं और वह अलेक्जेंडर के प्रस्ताव पर शादी करने को राजी हो गईं। दोनों पक्षों ने शादी की तैयारियां कीं। बारात निकाली। अलेक्जेंडर और अन्नपूर्णानी शादी के बंधन में बंध गए।

मृतक पिता को बारात में भी ले गए

शादी के बीच दूल्हा-दुल्हन और परिवार के अन्य सदस्यों ने शव के साथ फोटो भी खिंचवाए। बारात में ले जाने के लिए शव को नहलाकर कर नए कपड़े भी पहनाए गए थे। उधर, शुक्रवार को शादी के बाद शनिवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। साभार

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *