नौ मिनट तक कुछ यूं जले अनगिनत दिए

सिंगोरी न्यूजः कोरोना वायरस कोविडः 19 के संक्रमण के खिलाफ जंग मंे एकजुटता दिखाने के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार की रात नौ बजे नौ मिनट अपने घरों व कमरों की बत्ती बुझाकर घर से बाहर बालकनी में दीये, मोमबत्ती, या मोबाइल की लाइट जलाने को कहा। तो पूरा देश उनके एक आह्वान पर उमड़ पड़ा। ठीक उसी तरह जैसे जनता कफ्र्यू के दिन सांय पांच बजे थाली, घंटी बजाने के लिए उमड़ा था। पौड़ी जनपद के गांवों से लेकर प्रदेश की राजधानी देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात, आध्ंा्र प्रदेश, मघ्य प्रदेश केरल कर्नाटक, असम, मेघालय, उधर राजस्थान पंजाब हरियाणा समेत देश के तमाम प्रांतों तक लोग घरों की बालकनी में दीये जलाने को आए। हालांकि इस पीएमए की इस अपील को लेकर पूर्व में कई सवाल भी उठ रहे थे लेकिन पूरे देश की जनता ने जिस उत्साह से अपील पर अमल किया वह देश की एकता और अखंडता का पुख्ता प्रमाण है। जो पीएम की इस अपील से नाइत्तेफाक भी रखता था उसने इसे तमाशेबाजी कहा तो जरूर लेकिन देश हित के नाम पर हर कोई दीये की रोशनी के साथ खड़ा दिखा। उम्मीद है यह एकता और देशभक्ति की भावना कोरोना को हराने में कारगर होगी।

पौड़ी में घर लाइटें बंद कर बालकनी में दीये की रोशनी करते पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम
कुछ इस तरह से हुआ तमसो मां ज्योर्तिगमया

पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम के मुताबिक देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की एक अपील पर पूरा देश एक हुआ है। इसके लिए सभी लोग साधुवाद के पात्र हैं। उम्मीद है वह नई सुबह जल्द ही आ जायेगी जब कोरोना का समूल नाश हो जायेगा।

देश की एकजुटता और जांबाजों का हौसला बढ़ाती समाज सैवी पूनम केन्तुरा व अन्य लोग

खबर पौडी पाबौ से प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के निर्देश के अनुसार 9 बजे 9 मिनट लाईट बंद का गढवाल मे बखूबी पालन हुआ वही लोगो ने लाईट बंद कर एकता का पालन किया इस दौरान पाबौ से लेकर त्रिपालीसैण पैठाणी लेकर लाईट बंद की अलग अलग तस्वीरें आई है । पाबौ पुलिस चौकी इंचार्ज अपनी टीमं के साथ मुख्य बाजार पाबौ मे भी नजर बनाते दिखे ।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *