पौड़ीः ओवर रेट करने वाले दुकानदारों पर चला प्रशासन का डंडा

सिंगोरी न्यूजः यहां मुनाफाखोर भी सक्रिय बताए जा रहे हैं। खबर मंडल मुख्यालय पौड़ी से है। दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें भले ही खुली रही लेकिन इनदुकानों में मानकों की अनदेखी देखने को मिली। प्रशासन के निरीक्षण में यह खामियां सामने आई तो इस तरह की हरकतें करने वालों पर कार्रवाई भी हुई।
सोमवार को लॉकडाउन के दौरान खुली रही सब्जी, दूध व राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया। तो अधिकांश दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई थी, जबकि कुछ दुकानों में सब्जियां व अन्य सामान ओवर रेट पर बेचा जा रहा था। खराब तरकारी बेचे जाने का मामला भी प्रकाश में आया है। जिला प्रशासन व नगर पालिका के संयुक्त प्रयासों से खराब सब्जियों नष्ट किया। प्रशासन की ओर से एडीएम डा. एसके बरनवाल ने बताया कि लॉकडाउन लाॅकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी, जमाखोरी जैसी हकरतों को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यह बहुत बड़ा अपराध है। दुकानदारों को इस बात ध्यान रखना होगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *