उत्तराखंडः कोरोना संक्रमण की झूठी खबर FB पर अपलोड करने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिंगोरी न्यूजः एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने की झूठी खबर को फेसबुक पर अपलोड करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि रविवार को जनता कफर्य के दौरान चंपावत में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के उपचार की मॉकड्रिल हुई थी। इसकी वीडियो एक महिला ने फेसबुक पर वायरल कर टनकपुर में एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने की अफवाह फैलाई। संयुक्त चिकित्सालय में हुई मॉकड्रिल की वीडियो को किसी दीपाली जोशी भट्ट नामक महिला ने अपनी फेसबुक आईडी से वायरल की। साथ ही यह झूठ भी सोशल मीडिया पर फैलाया कि यहां एक संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के मुताबिक आरोपी महिला दीपाली जोशी भट्ट के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) बी एवं 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई योगेश दत्त को सौंपी गई है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *