इन दिनों नीट परीक्षा में हुई धांधली के कारण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी व उसके कर्ताधर्ताओं की थू थू हो रही है। पुलिस व जांच एजेंसियां एक्शन में जुटी हैं। इसी कड़ी में परपंच के मुख्य आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति जिसका नाम गंगाधर बताया जा रहा है उसे पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तर किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी गंगाधर पिछले दिनों देहरादून घूमने आया था। सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।
गंगाधर बिहार के कुछ लोगों के संपर्क में था और उस पर आरोप है कि उसने पेपर लीक कराने में मुख्य भूमिका निभाई। इस मामले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर सीबीआई ने दर्ज की थी। इसके बाद से मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है।
photo google