प्रभावित ग्रामीणों को राहत राशि के चैक किए वितरित, हर संभव मदद का दिया भरोसा
पौड़ीः जनपद के थलीसैण ब्लाक के अंतर्ग जैंती क्षेत्र में गत दिवस आपदा ने कहर बरपाया। खेत खलियान से लेकर आवासीय भवन व पशुधन तक बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ है।
सूचना पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने थलीसैंण क्षेत्र के जैंती डांग व जैंती चक पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों को साथ लेकर आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। नुकसान का जायजा लिया। विभाग के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर आपदा प्रभावितों को चैक वितरित किये।
ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु चेक भी वितरित किये। कहा कि पहाड़ों में भूस्खलन व अन्य दैवीय आपदा को ज्यादातर मौकों पर रोक पाना संभव नहीं है, लेकिन सरकार आपदा के प्रभाव को न्यून करने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत से मिले हौसले और राहत से प्रभावितों ने गदगद भाव से अपने नेता का आभार जताया।
बाद में मंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालयी छात्रावास पीठसैंण निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
आपदाग्रस्त क्षेत्र निरीक्षण के दौरान थलीसैंण मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी, यूसीबी पूर्व अध्यक्ष मातबर सिंह रावत, डीसीबी पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।