प्रेस क्लब: दिवंगत साथी मंजूल सिंह को दी श्रद्धांजलि

देहरादून, 12 फरवरी। उत्तरांचल प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रतिष्ठित कैमरामैन मंजूल सिंह मांजिला के आकस्मिक निधन पर क्लब में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ जनों एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

गत दिवस रायपुर स्टेडियम में कवरेज के दौरान हृदयगति रुकने से श्री मांजिला का असामयिक निधन हो गया था, जिससे उत्तरांचल प्रेस क्लब एवं पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मंजूल सिंह मांजिला न केवल एक कुशल कैमरामैन थे, बल्कि उनके सरल स्वभाव और कार्य के प्रति समर्पण ने उन्हें सभी का प्रिय बना दिया था। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को गहरी क्षति पहुँची है।

शोक सभा का संचालन करते हुए महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला ने स्व. मंजूल सिंह मांजिला के व्यक्तित्व और उनकी पत्रकारिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब, स्व. मांजिला के परिवार की आर्थिक सहायता हेतु हर संभव प्रयास करेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि ’’जो भी साथी दिवंगत पत्रकार के परिवार की सहायता करना चाहते हैं, वे प्रेस क्लब वैलफेयर फंड में योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, अभय सिंह कैन्तुरा, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भण्डारी, संदीप बडोला, रमन कुमार जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, मनबर सिंह रावत, मो. असद समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

शोकसभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *