\ जिलाधिकारी ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन समिति की बैठक ली

गैस एजेंसी रोस्टर वार उज्ज्वला गैस कनेक्शनों की ई-केवाईसी करेंः डीएम

पौड़ी:  जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी से उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वितरित गैस कनेक्शनों की रिफिलिंग  की स्थिति व ई-केवाईसी की जानकारी ली।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उज्ज्वला गैस समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि निष्क्रिय गैस कनेक्शनों की पैट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार पुनः बायोमेट्रिक व ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा अभी तक गैस रिफिलिंग व ई-केवाईसी नहीं कराई गयी है उन्हें नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें। कहा कि नोटिस के बाद भी संबंधित उपभोक्ताओं द्वारा रिफिलिंग   और ई-केवाईसी नहीं करायी जाती है तो ऐसे गैस कनेक्शनों को बंद करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि जनपद में वितरित 25626 उज्ज्वला गैस कनेक्शनों में से जिन गैस कनेक्शनों की अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुई है उन कनेक्शनों की ई-केवाईसी करने के लिए गैस एजेंसी रोस्टर वार विशेष अभियान चलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च, 2023 से पूर्व वितरित 25626 उज्ज्वला गैस कनेक्शनों के सापेक्ष 97 ऐसे गैस कनेक्शन हैं जिनकी वर्तमान में ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। जिसमें आइओसी(इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन) के 38 व बीपीसी(भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन) 59 गैस कनेक्शन शामिल हैं। कहा कि इन गैस कनेक्शनों पर लंबे समय से रिफिलिंग  व ई-केवाईसी नहीं की गई है।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, स्टेट नोडल अधिकारी बीपीसी अश्विनी कुमार, सेल्स अधिकारी आईओसी मयंक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *