कलियासौड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए वे साइड एमीनिटी का निर्माण

 

पौड़ी: सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर मार्ग के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासौड़ में यात्रियों की सुविधा के लिए वे साइड एमीनिटी का निर्माण किया जाएगा। इस केंद्र में यात्रियों के अल्प विश्राम के साथ ही कैफ़े और आउटलेट सेंटर और जनसुविधा की व्यवस्था होगी। खास बात यह है कि केंद्र का संचालन स्थानीय निवासियों का क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) करेगा, जिससे उनकी आजीविका संवर्धन होगी। केंद्र निर्माण के लिए ग्रामोत्थान परियोजना की ओर से 60 लाख रुपये और पर्यटन विभाग से 20 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं। केन्द्र को पहाड़ी शैली में बनाया जायेगा। केन्द्र के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिये गये हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ग्राम्य विकास विभाग को राज्य के मुख्य पर्यटन स्थलों और यात्रा मार्गों पर यात्रियों को सुविधा, स्थानीय उत्पादों व हस्तशिल्प को बढ़ावा देने, स्थानीय समुदाय को रोजगार और मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए वे साइड एमीनिटी (सड़क किनारे जनसुविधा केंद्र) निर्मित करने के निर्देश दिये हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में ऐसे स्थानों में ऐसे केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर्यटकों और तीर्थंयात्रियों की आवाजाही ज्यादा रहती है। इसी क्रम में पौड़ी जनपद में चार धाम यात्रा मार्ग पर स्थित कलियासौड़ बाजार में इस केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। यह स्थान सिद्धपीठ धारी देवी के सम्पर्क मार्ग पर स्थित है। यहाँ साल भर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। विशेषकर यात्रा काल में हजारों यात्री धारी माँ के दर्शन करते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने बताया कि कलिया सौड़ में मन्दिर मार्ग के प्रवेश द्वार के समीप केंद्र निर्माण के लिए जमीन चयनित कर टेंडर जारी किये गये हैं। यहां लगभग 142.37 लाख रूपये की लागत से केंद्र का निर्माण किया जायेगा। केंद्र के लिए 60 लाख रुपये ग्रामोत्थान परियोजना से मिले हैं। 20 लाख रुपये पर्यटन विभाग से दिये गये हैं तथा शेष धनराशि अन्य विभागों की ओर से उपलब्ध करायी जायेगी।
यह केन्द्र दो मंजिला होगा। भूतल पर बाथरूम, शौचालय, बेबी केयर रूम और वेटिंग रूम होंगे। प्रथम तल पर कैफ़े और आउटलेट सेंटर होंगे। यहाँ पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन, स्थानीय उत्पाद और हस्तशिल्प उपलब्ध कराये जाएंगे। सड़क किनारे वाहन पार्किंग की भी सुविधा होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केंद्र का संचालन जय धारी माँ फेडरेशन करेगा, जिससे स्थानीय महिलाओं एवं युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा। इस फेडरेशन में 11 गाँवों के 39 स्वयं सहायता समूहों के 236 सदस्य जुड़े हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *