शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह निर्णय

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून में नवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त मीट-मांस की दुकानों को बंद रखा गया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जिसके अनुपालन में सभी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मांस विक्रय की दुकानों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में प्रशासन की टीम द्वारा अलांउसमेंट के माध्यम से नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार कराया गया। तथा समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में 22 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में  स्थानीय व्यवसायियों ने सहयोग दिया। वहीं नगर क्षेत्र में उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी ने निर्देशों का व्यापारियों से समन्वय कर अनुपालन करवाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं के सम्मान और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह निर्णय लिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था कि इस अवधि में सतत निगरानी रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *