राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता और समयबद्ध निस्तारण पर जिलाधिकारी ने दिए सख़्त निर्देश

 

उपजिलाधिकारियों को विकास कार्यों, स्कूल, अस्पतालों के निरीक्षण के निर्देश

राजस्व, परिवहन, पूर्ति व आबकारी विभागों की विस्तृत समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति पर जोर

तहसील स्तर पर वसूली, प्रमाणपत्रों व सीएम हेल्पलाइन मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम

पौड़ी: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने राजस्व विभाग की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान राजस्व, परिवहन, पूर्ति, आबकारी सहित विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति एवं राजस्व वसूली की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, समयबद्ध निस्तारण और जनसेवा की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जाति, आय एवं स्थायी निवास प्रमाणपत्रों के मामलों को निर्धारित समय के भीतर निस्तारित करें। उन्होंने रिटायर्ड कर्मचारियों के देयकों, एसीआर और सेवा पुस्तिकाओं से संबंधित मामलों में भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ उन्होंने सभी तहसीलों को सीएम हेल्पलाइन के मामलों तथा जिला कार्यालय में लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली के मामलों में उपजिलाधिकारियों को वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों के साथ समन्वय करके बड़ी वसूलियों के मामलों का त्वरित रूप से निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर वसूलियों का विश्लेषण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को न्यायालय से संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने नायब तहसीलदारों को राजस्व पुलिस से संबंधित लंबित मामलों का अवलोकन करके त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलों में आवासीय भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस हेतु उपजिलाधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके औचित्य तथा प्रगति का निरीक्षण करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने धुमाकोट तथा सतपुली तहसील में नामिका अधिवक्ता/सहायक अभियोजन अधिकारी की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों की नियमित जांच की जाय। खाद्य एवं पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नए राशनकार्ड पात्र व्यक्तियों को ही मिले। इसके लिए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को एसओपी तथा एकल पात्रता बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में सिलेंडर न बंटने की शिकायत पर उपजिलाधिकारियों को पूर्ति निरीक्षकों के साथ संयुक्त रूप से गोदामों का रोस्टर चेक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारियों को रैंडम रूप से राशन की दुकानों तथा राशन कार्डों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की 30 दिन से अधिक समय तक लंबित होने वाली वसूलियों पर त्वरित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वसूलियों को प्रतिभूतियों के सापेक्ष समायोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को खनन, आबकारी, परिवहन आदि विभागों के साथ प्रवर्तन हेतु तहसील स्तर पर मासिक बैठक करना सुनिश्चित करें।

परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आरटीओ को विभाग की मासिक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों का पंजीकरण करते समय वाहन मालिक से उक्त वाहन के पार्किंग स्थल की जानकारी लेने हेतु भी प्रस्ताव बनाएं। उन्होंने परिवहन विभाग को राजस्व, पुलिस तथा खनन विभाग के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाने तथा सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ओवरलोडिंग वाले भारवाहनों की चेकिंग बढ़ाकर चालान बढ़ाने को कहा।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन से जुड़े मामलों में गंभीरता बरतने को कहा। उन्होंने व्यक्तिगत हानि के मामलों में उपजिलाधिकारियों को राजस्व उपनिरीक्षकों से जमीनी स्तर पर समन्वय करने को कहा। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारियों को प्राथमिकता के अनुसार अनिवार्य क्षतियों का तत्काल आंकलन बनाकर प्रस्तुत के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, सड़क के मामलों को गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए पैचवर्क की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा संबंधी उपकरणों की जल्द खरीद के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली पर सभी तहसीलों को स्थिति बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों से जिला मुख्यालय से पत्राचार ई-ऑफिस के माध्यम से करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, एएसपी अनूप काला, उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा, शालिनी मौर्य, रेखा आर्य, श्रेष्ठ गुनसोला, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा, आबकारी अधिकारी तपन पांडे, खनन अधिकारी राहुल नेगी, आरटीओ द्वारिका प्रसाद सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी व पटल सहायक उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *