गंगा की निर्मलता एवं जन-जागरूकता के लिए ठोस कदम

गंगा की निर्मलता एवं जन-जागरूकता के लिए ठोस कदम

गंगा उत्सव को भव्य रूप में मनाये जाने को लेकर सीडीओ ने दिए निर्देश

पौड़ी,  मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित वीसी कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में गंगा स्वच्छता, संरक्षण, जन-जागरुकता एवं अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति की गहन समीक्षा की गयी।

शुक्रवार को आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पिछली बैठकों में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कूड़ा वाहनों में नियमित रूप से जीपीएस सिस्टम स्थापित करके सक्रिय रखा जाय, ताकि कचरा संग्रहण कार्यों की निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकसित हो रहे बाजारों और कस्बों में सफाई कर्मियों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाय, जिससे इन क्षेत्रों में भी नगरों की भांति स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखी जा सके।

उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि विकासखण्ड स्तर पर कॉम्पेक्टरों के संचालन हेतु पर्याप्त मानव संसाधन, तकनीकी सहायता एवं उपकरणों की उपलब्धता दुरुस्थ रखी जाय, जिससे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्यप्रणाली में किसी भी स्तर पर बाधा न आए। उन्होनेे कहा कि स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण से जुड़े प्रत्येक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाय, ताकि गंगा की अविरलता और निर्मलता का संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचे।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि 04 नवम्बर को प्रस्तावित गंगा उत्सव को जनभागीदारी के साथ भव्य, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय दृष्टि से सार्थक रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के घाटों और किनारों पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों में गंगा नदी के प्रति श्रद्धा और संरक्षण भावना को बल मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि गंगा के महत्व, उसकी सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरणीय भूमिका को जन-जन तक पहुँचाने के लिए शिक्षण संस्थानों में वाद-विवाद, निबंध लेखन, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाय, ताकि नयी पीढ़ी में गंगा के प्रति जागरुकता और उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न हो। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई।

बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, एसडीओ वन विभाग आईशा बिष्ट, पीएम स्वजल दीपक रावत, एडीपीआरओ प्रदीप सुन्दरियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *