पहाड़ी परिवेश में मीडिया संस्थान ‘जागो उत्तराखण्ड’ की एक सराहनीय पहल! जानिए

सिंगोरी न्यूजः मीडिया संस्थान जागो उत्तराखंड की ओर से एक अच्छी शुरूआत हुई है। संस्थान की ओर से हरेला पर्व के शुभअवसर से ही जागो उत्तराखण्ड जनप्रेरणा सम्मान शुरू किया गया है। इस विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए दिया जायेगा। प्रथम समारोह चैबट्टाखाल विधानसभा के बीरोंखाल ब्लाक की खलधार ग्रामसभा में संपन्न हुआ। प्रथम समारोह में चार लोग सम्मानित हुए। इसमें उद्यानिकी के क्षेत्र में चैथान पट्टी के जगतपुरी निवासी बच्ची राम ढौंडियाल,
इन्होंनें औषधीय वनस्पतियों और बड़ी इलायची की खेती की दिशा में प्रेरणादायी कार्य किया है। वहीं चीड़ हटाओ बाँज लगाओ अभियान चला रहे नंदाखेत, बीरोंखाल निवासी पूर्व सैनिक रमेश बौड़ाई, पहाड़ी उत्पादों का लघु उद्योग स्थापित करने वाले बीरोंखाल, खेतू,निवासी कीर्तिनिधि पाल और बेहतरीन नागरिक पुलिसिंग के लिये थलीसैंण थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में बीरोंखाल के ब्लॉक प्रमुख राजेश कण्डारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। और उत्तराखण्ड के जनसरोकारों से जुड़े स्थानीय समाजसेवी दिगमोहन नेगी विशिष्ट अतिथि रहे। जिलापंचायत सदस्य सीली राधा कण्डारी, खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल एस. पी.भारद्वाज, वन क्षेत्राधिकारी पोखड़ा रेंज,राखी जुयाल, स्वरोजगार के क्षेत्र में अलख जगाने वाले संगलाकोटी निवासी युवा भास्कर द्विवेदी, स्थानीय वरिष्ठ नागरिक कुन्दन सिंह रावत एवं ग्रामसभा खलधार एवं नंदाखेत के महिला व युवक मंगल दल समेत, क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
पर्यावरणविद रमेश बौड़ाई के नेतृत्व में करीब तीन सौ बांज तथा तेजपत्ता के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ भी ली गयी। जागो उत्तराखण्ड के आशुतोष नेगी ने बताया कि जनप्रेरणा पुरस्कार के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में समाज हित में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित करने का सिलसिला जारी रहेगा।

बीरोंखाल के खलधर में आयोजित मीडिया संस्थान जागो उत्तराखंड की ओर से जनप्रेरणा सम्मान कार्यक्रम

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *