आज से डिस्कवरी में भी दिखेंगे पीएम मोदी

जांबाजी के लिए जाने जाने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड फेम बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को देखने का इंतजार खत्म हो गया है। सोमवार यानी आज रात नौ बजे पीएम मोदी डिस्कवरी के मैन र्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ कॉर्बेट पार्क के खतरनाक जंगल में साहस का परिचय देते नजर आएंगे। इस एपीसोड की शूटिंग कॉर्बेट में फरवरी में हुई है। शूटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां जंगल के हर पहलू को जाना, वहीं जंगलात के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बातचीत की। इस एपिसोड को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही रामनगर के लोगों में भी काफी उत्साह है, जो स्वाभाविक भी है क्योंकि अब उनका लोकप्रिय कॉर्बेट नेशनल पार्क डिस्कवरी के माध्यम से 180 देशों में देखा जाएगा। पीएम मोदी ने कॉर्बेट के सफर की शुरुआत कालागढ़ रेंज से शुरू की थी। पीएम को कालागढ़ से ढिकाला तक बीस किलोमीटर के सफर को तय करने में दो घंटे लग गए थे। उस दिन तेज हवा और बारिश से रामगंगा नदी की लहरें उफान मार रहीं थीं। ऐसे हालात में वनकर्मी खुद रामगंगा में बोटिंग से कतराते हैं। बावजूद इसके पीएम मोदी ने उफनती लहरों की परवाह किए बगैर सफर जारी रखा। ढिकाला पहुंचने के बाद पीएम ने डिस्कवरी चैनल के लिए बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग की। हालांकि उसी दौरान पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 45 जवानों की शाहदत से पीएम मोदी की यह शूटिंग सवालों में रही थी।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *