कुदरत का कहरः मां बेटी और एक युवती की मौत, विचलित करती तस्वीरें व वीडियो

चमोली जनपद के घाट विकास खंड के बांजबगड गांव मे आज सुबह कुदरत ने कहर बरपा दिया। यहां बताया जा रहा है कि बज्रपात होने, एक मकान के अंदर मां और बेटी की मौत हो गई तथा आली गांव में भी एक युवती की मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांजबगड में घर के अंदर अब्बल सिंह की पैंतीस वर्षीय पत्नी और बेटी चंदा सो रही थीं, वह कहर की चपेट में आ गई।

जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग घाट,चमोलीचमोली जनपद के घाट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से भारी तबाही..भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:चमोली जनपद के घाट विकास खंड के बांजबगड गांव मे बज्रपात हो गया,इसमें एक मकान के अंदर मां और बेटी की मौत हो गई तथा आली गांव में भी एक युवती की मौत हो गई है,बांजबगड में घर के अंदर अब्बल सिंह की पैंतीस वर्षीय पत्नी और बेटी चंदा सो रही थीं,आली गांव में भी नैनू राम के मकान के दबने से उनकी बालिका नौरती की मौत हो गयी है, नौरती इक्कीस साल की थी,इलाके मे बीती रात से जोरदार बारिश होने के चलते कई जगह से भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं व मुख्य बाजार मे भी तीन दुकाने बह चुकी हैं,चुफला गाड गदेरे का उफान से हुये नुकसान का सही आंकलन अभी तक नहीं लगाया जा सका है,राहत और बचाव दल मौके पर है।

Posted by जागो उत्तराखंड on Sunday, 11 August 2019

आली गांव में भी नैनू राम के मकान के दबने से उनकी बालिका नौरती की मौत हो गयी है, नौरती इक्कीस साल की थी,इलाके मे बीती रात से जोरदार बारिश होने के चलते कई जगह से भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं। जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सूचना है कि मुख्य बाजार मे भी तीन दुकाने बह चुकी हैं,

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *