कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आए शिक्षक, संभाला मोर्चा

सिंगोरी न्यूजः कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के कारण राजकीय शिक्षक संघ आगे आया है। संघ के आह्वान पर जिलामंत्री मनमोहन सिहं चैहान के नेतृत्व में जनपद के शिक्षक ध्शिक्षिकाओं व अन्य सभी शैक्षणिक संगठनों से जुड़े शिक्षक कर्मचारियों, वर्तमान एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्यों ,विभागीय अधिकारियों द्वारा जरूरत मंदों के लिए उपलब्ध करायी गई खाद्यान्न सामग्री का आज दूसरे चरण में प्रशासन के सहयोग से संगठन द्वारा पनियाली (कोटद्वार) क्षेत्र में आर्थिक रुप से कमजोर ,मजदूरी करने वाले परिवार को वितरित किया गया ।प्रशासन से आज सुबह खाद्यान्न वितरण के निर्देश मिलने के तुरन्त कोरोना कर्मवीरों ने मोर्चा संभालते हुए 3 बजे तक 280 परिवारों को पुलिस फोर्स के सहयोग से सामग्री वितरित की गई, सभी साथियों का सहयोग लगातार शुरु से मिलता आया है।मुकेश रावत , सीताराम पोखरियाल (संयोजक ) संजय रावत , डब्बल सिहं रावत , डा० कबीन्द्र मोहन उनियाल, पारितोष रावत , बिजेन्द्र तोमर ,श्री रतन विष्ट, आशीष चैहान, अब्बल रावत, आशीष खरक्वाल, रवीन्द्र रावत, राजेन्द्र भणडारी, अखिलेश नेगी, बरदान बुडाकोटि , भारत नेगी , विनोद पंत , मनमोहन रौतेला आदि मौजूद रहे। वहीं जनरल ओबीसी कर्मचारी ऐसोसिएशन ने कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं चिकित्सा कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मियों का फूलमालाओं को सम्मान किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *