पाबौ ब्लाक सभागार में आयोजित हुआ जनता दरबा

सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारी मुख्य प्राथमिकता: मंत्री

जनता दरबार में आई समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें संबंधित विभागों के अधिकारी

पाबौ ब्लाक सभागार में आयोजित हुआ जनता दरबार, आई 100 से अधिक शिकायतें

पौड़ी: प्रदेश के उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विकासखंड पाबौ के ब्लॉक सभागार में जनता दरबार आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि हमारी मुख्य प्राथमिकता यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो। जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। जनता दरबार में लगभग 100 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई।

जनता दरबार में मुख्य समस्याएं पेयजल, विद्युत, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, लोनिवि से संबंधित थी। विद्युत विभाग की शिकायत पर मंत्री ने एसडीओ को निर्देश दिए कि जर्जर विद्युत पोलों का शीघ्र समाधान किया जाए। पेयजल विभाग को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है उसका तत्काल निस्तारण करें। वहीं बिडोली गांव में पेयजल की समस्या पर उन्होंने कहा कि बिडोली पंपिंग योजना का कार्य लगभग 5 माह में पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जब तक पंपिंग योजना का कार्य पूर्ण होता है तब तक ग्रामीणों को वैकल्पिक व्यवस्था से पानी देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिए कि जिन लोगों की जमीन मोटर मार्ग कटिंग में गई है, उन्हें मुआवजा जल्द दिया जाए। मंत्री ने पीएम आवास योजना के लिए खंड विकास अधिकारी को सर्वे कर पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ देने को कहा। वहीं उन्होंने कृषि विभाग को कहा कि जो किसान बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ भी दे, जिससे वह अन्य किसानी क्षेत्र में भी और बेहतर कार्य कर सकेंगे। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन दिव्यांग व वृद्धजनों को पेंशन नहीं मिल रही है उन्हें पेंशन का लाभ देना सुनिश्चित करें।
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जो परिवार पीएम आवास, शौचालय, उज्ज्वला गैस कनेक्शन से वंचित रह गए हैं उन्हें योजना से लाभान्वित करें संबंधित विभागों के अधिकारी। उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड बनाएं। कहा कि पाबौ डिग्री कॉलेज में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं और जल्द ही 100 छात्रों के लिए हॉस्टल भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाबौ क्षेत्र के 127 गांव के लिए धारी देवी से पानी दिया जाएगा, इसका कार्य भी जल्द पूर्ण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पाबौ में पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण, हैलीपेड व स्टेडियम ओर धनराशि जारी कर उसे बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने पाबौ व्यापार संघ के पदाधिकारियों को कहा कि पुलिस के साथ बैठक कर पाबौ में पार्किंग स्थल चिन्हित करें। साथ ही कहा कि पाबौ को नगर पंचायत बनाए जाने के लिए ग्रामीणों की सहमति लें। कहा कि ग्रामीणों की सहमति के बाद ही पाबौ को नगर पंचायत बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक 85 चिकित्सकों व अप्रैल माह के अंतिम तक 276 चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क खुशियों की सवारी वाहन की व्यवस्था की गई है। साथ ही लोगों का मोतियाबिंद इलाज निःशुल्क किया जा रहा है, अभी तक 01 लाख से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद इलाज किया गया है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *