हाईस्कूल में बीआर माडर्न का दबदबा, अमन नैथानी रहे टाॅप

सिंगोरी न्यूजः सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में भी छात्र छात्राओं ने जलवे बिखेरे। कहीं 100 में 100 अंक हासिल किए तो कहीं तो 100 में से 99। पौड़ी में सीबीएसई की अग्रणी स्कूलों में सुमार बीआर मॉडर्न स्कूल के छात्र अमन नैथानी 96.6 फीसदी अंक हासिल किए। नितिन ने 94,.4, प्रभांश खर्कवाल ने 93, सुरभि नेगी ने 91.8, गौरव नेगी ने 91.6, मुदित कपरवाण ने 91.2, अंकुर नैथानी ने 91 तथा दिव्या ने 90 फीसद अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य दामोदर ममगाई ने बताया कि स्कूल में शत प्रतिशत छात्र छात्राएं उतीर्ण हुए हैं। इसमें 90 फीसद से अधिक 9, 80 से 90 फीसद 26, तथा 70 फीसद से 80 फीसद के बीच 40 छात्र छात्राओं ने अंक हासिल किए। स्कूल का टाॅपर अमन नैथानी कास्मोलाॅजिस्ट बनना चाहता है।
अमन की सफलता से गदगद उसके मामा सुनील सिल्सवाल ने बताया कि बगैर की किसी ट्यूशन के अगर बच्चा इतनी हाइट लेता है तो वह बड़ी बात है। इसमें स्कूल में शिक्षकों की पढ़ाई के स्तर का पैमाना भी तय होता है। सभी बधाई के पात्र हैं। बीऑर मॉडर्न स्कूल पौड़ी के सुमित नेगी (94.4) ने शहर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वह सीए बनना चाहता है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *