बूंखाल मंदिर को भव्य रूप में विकसित किया जायेगाः डॉ0 धन सिंह रावत

बूंखाल मेला संपंनः आराध्य देवी के दर्शनों को उमड़े भक्तजन

बुंखाल कालिंका मेला में जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने जागरों की दी प्रस्तुति

जनपद पौड़ी के अंतर्गत असंख्य लोगों की आराध्य देवी बूंखाल कालिंका के परिसर में लगने वाला मेला आज संपंन हो गया है। हजारों की तादाद में देवी भक्तों ने बूंखाल कालिंका के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। बड़ी तादाद में यहां देव डोलियां व छत्र चढ़ाए गए।

मेले में स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने अपनी आराध्य बूंखाल कालिंका देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि यह मेला काफी वर्षों से हर साल भव्य रूप में मनाया जाता है और इन्हें संरक्षित करना हमारा ध्येय है।
उन्होंने कहा कि बूंखाल कालिंका देवी मंदिर को भव्य रूप में विकसित किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर में जाने वाले पैदल मार्ग को डबल पैदल मार्ग बनाया जायेगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए धर्मशाला व शौचालय का निर्माण भी किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने चोपड़ा नलई मोटर मार्ग के मध्य बूंखाल में पार्किंग व सड़क चौड़ीकरण कार्य का लोकपर्ण किया।
मेले में मंत्री ने भंडारे का आयोजन कर भक्तजनों को प्रसाद का वितरण भी किया। मेले में सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग द्वारा पुख्ता इतंजाम किये थे।
बुंखाल कालिंका मेला में जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने जागरों व सीमा पंगरियाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, अध्यक्ष कोपरेटिव बैंक नरेंद्र रावत कुट्टी भाई, अध्यक्ष राज्य कॉपरेटिव संध मातवर रावत, समेत सीओ पुलिस श्याम दत्त नौटियाल, तहसीलदार हरीश जोशी, मंदिर समिति के अध्यक्ष कमल सिंह रावत, सचिव विनोद गोदियाल, पुजारी रमेश चंद्र गौदियाल सहित आम जनमानस उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *