पौड़ीः राष्ट्रीय फलक पर चमका च्वींचा गांव, लाडले ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी जनपद का च्वींचा यूं तो स्थानीय स्तर पर भी पृथकता को दिखाता है लेकिन यहां के एक बच्चे एक ऐसी जीत दर्ज की है जिसने पूरे गांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है। च्वींचा गांव के स्व गिरीश रावत व श्रीमती बीना देवी के मेधावी पुत्र मनीष रावत ने दिल्ली मैट्रो काॅरपोरेशन की अखिल भारतीय परीक्षा में प्रथम स्थान पाया है।

सामान्य परिवार की इस प्रतिभा ने बेहद अल्प संसाधनों में अपनी पढ़ाई पूरी की। पौड़ी के अग्रणी स्कूल बीआर माडर्न स्कूल से उसने बारहवीं की पास की। लाडले की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

च्वींचा गांव निवासी भाजपा नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी


च्वींचा गांव निवासी भाजपा नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी कहते हैं कि अखिल भारतीय स्तर पर उनके गांव की प्रतिभा ने पहला स्थान पाया है। यह पूरे गांव से पौड़ी व प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इस सूचना से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

”विद्यालय परिवार के लिये बड़े गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय से 12 वी पास किये हुए मनीष रावत ने दिल्ली मैट्रो काॅरपोरेशन की अखिल भारतीय परीक्षा में प्रथम स्थान पाया है। विद्यालय परिवार उनकी इस सफलता पर उनको व उनके परिवार को बहुत बहुत बधाई देता है। मनीष विद्यालय में पडते हुए भी बड़े होनहार छात्र रहे। खेल में भी उनकी काफी रुचि रही ,हम सभी को पूरा भरोसा था की एक दिन वो बडा मुकाम हासिल करेंगे।”
प्रबंधक, बीआर माडर्न स्कूल पौड़ी

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *