मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की सकारात्मक सोच से पौड़ी को मिली नई पहचान


पौड़ीः चार दिवसीय नयार घाटी महोत्सव संपंन हो गया है। क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने बतौर मुख्य अतिथि की। और विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने कहा कि इस एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिबल से मेरी विधानसभा को एक नई पहचान मिली इस फेस्टिबल को सफल बनाने में जिले के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिलाधिकारी ने ही मुख्यमंत्री के स्वप्निल प्रोजेक्ट तेरह जिले तेरह डेस्टिनेशन को पौड़ी जिले में साकार किया यह डेस्टिनेशन युवा पीढ़ी को रोजगार स्वरोजगार देने वाली डेस्टिनेशन बन गयी है इसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है।
यहां पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित कुमार, द्वितीय स्थान रंजीत सिंह और तृतीय स्थान चित्र सिंह ने प्राप्त किया। प्रथम विजेता को 50,000 द्वितीय को 30, 000 तथा तृतीय विजेता को 20,000 हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई। बता दंे कि ये तीनों विजेता बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश से हैं।
फेस्टिवल में आयोजित माउंट बाइकिंग की महिला प्रतियोगिता में नेपाल से आई ऊषा खनाल प्रथम और नेपाल की ही अनीषा गुरुंग दूसरे स्थान पर रही।
माउंटेन बाइकिंग की पुरुष प्रतियोगिता में नेपाल से आये आशीष शेरपा पहले देहरादून के रमेश भारती दूसरे और नेपाल के ही आकाश शेरपा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि ट्रेल रनिंग में डब्बलसिंह प्रथम, अवनीश रावत द्वितीय और राजीव नम्बूरी तृतीय स्थान पर रहे ये तीनों धावक गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के जवान है।
विजेता प्रतिभागियों को विधायक पौड़ी मुकेश कोली सम्मान राशि, स्मृति चिन्ह् व ट्राफी भेंट कर प्रथम विजेता को 30,000 द्वितीय को 20, 000 तथा तृतीय विजेता को 10,000 हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई।
जबकि पैराग्लाइडिंग में एकमात्र महिला प्रतिभागी अरूणाचल की अलीशा बेस्ट वुमन कैटेगरी का पुरस्कार दिया गया। जिन्हे 21 हजार की सम्मान राशि एवं प्रशस्ति पत्र व ट्राफी भेंट की गई। समापन समारोह में सम्मिलित स्व. शुभांगशरण रतूड़ी की पत्नी निधि ने कहा कि अगले वर्ष से होने वाली आयोजित प्रतियगिताओं में प्रथम प्रतिभावान महिला और पुरुष पायलट को शुभांगशरण रतूड़ी मेमोरियल सम्मान उनके परिवार द्वारा दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों ने इस ऐतिहासिक महोत्सव के आयोजन पर माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं समस्त क्षेत्र वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, जिला पर्यटन विकास अधिकारीध् साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार हरिमोहन खण्डूरी, ग्रुप कैप्टन आलोक चटर्जी, हासा से विनय कुमार, अजय खण्डूरी, मयंक घिल्डियाल, सहित सभी प्रतिभागी, निर्णायक, खेल प्रेमी व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *