अपने नेताओं पर मुकदमे की कार्रवाई से गुस्साए कांग्रेसी

सिंगोरी न्यूजः भाजपा सरकारों के इशारों पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण के खिलाफ यूपी में मुकदमा दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ भी कर्नाटक में मुकदमा दर्ज किया है। कारण यह है कि कांग्रेस के इन नेताओं ने पीएम केयर फंड से हिसाब मांगा है। ऐसा युवा कांग्रेस व एनएसयूआई का कहना है। विरोध स्वरूप उन्होंने मीडिया को बाकायदा एक विज्ञप्ति भी जारी की है।
एनएसयूआई के इन नेताओं का कहना है कि संकट की इस घड़ी में केंद्र की भाजपा सरकार के साथ, विपक्ष हर तरीके से मदद के लिये तैयार खड़ा है। लकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकारें जिस तरह से गंदी राजनीति पर उतारू हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि पीएम केयर फंड में जनता का पैसा जमा हो रहा है, क्या उसका हिसाब मांगना गलत है। जनता के पैसे की पड़ताल रखना कहां से गुनाह हो गया।कहा कि भाजपा की सरकार अपनी गन्दी राजनीति से बाज नही आ रही है। द्वेष और दुराग्रह के चलते इस तरह की हरकतें की जा रही हैं। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस पूर्ण रूप से विरोध करती है,और घोर भर्त्सना भाजपा सरकार की करती है। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा की वैश्विक महामारी में जहां सरकार को विपक्ष को साथ में लेकर एकजुटता से काम करना चाहिए था वही सरकार द्वेष पूर्ण भावना के साथ विपक्ष के नेताओं पर मुकदमे कर उनकी आवाज को चुप कराने पर लगी है।
विरोध करने वालों में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह, जिला सचिव दीपक नौटियाल, विधानसभा अध्यक्ष आकाश रावत, आईटी के अध्यक्ष शोभित ठाकुर, नगर अध्यक्ष अंकित सुंद्रियाल, संजना गुजराल आदि शामिल थे। इन नेताओं ने कहा कि उन्होंने प्रशासन ने धरना प्रदर्शन की इजाजत मांगी लेकिन शायद प्रशासन भी दबाव में थां। उन्हें धरना देने की अनुमति नहीं मिली। इन नेताओं का कहना है कि ओछी राजनीति करने वालों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *