कोरोना रोकथाम में मदद को योद्धाओं ने कसे बख्तरबंद

सिंगोरी न्यूजः कोरोना संकट में उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी एम्पलाएज एसोसिएशन अहम भूमिका में है। सरकार और प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन को अनुपालन कराने तथा जरूरतमंदों की मदद में इन कर्मचारियों की भूमिका वाकई सराहनीय है। सरकार का यह तंत्र आफिस बंद होने तथा लाॅकडाउन की स्थितियों में भी घर में चुप नहीं हैं। कही सेनेटाजिंग के इंतजाम हो रहे हैं तो कहीं जरूरतमंदों की मदद हो रही है।
अपने कार्य को और बेहतर ढंग से कैसे धरातल पर उतारा जाए इसके लिए जनपदीय पदाधिकारियो की बैठक हुई। जिसमें कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव हेतु मदद के रूप में जनपद पौड़ी के हर जनरल ओबीसी के सदस्यो को प्रसाशन के साथ सहयोग करने का आवाहन किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में सेनिटाइज करने में भी प्रशासन का सहयोग किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि अभी तक एसोसिएशन द्वारा एक मुश्त 5 लाख की धनराशि का चैक मुख्यंमत्री राहत कोष में दिया गया है और इसके अतिरिक्त 01 दिन का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में माह मार्च की सैलरी जो कि अभी आनी है उससे अपने आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से जमा करने हेतु भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य सयोंजक सीताराम पोखरियाल, जिला अध्यक्ष सोबन सिंह रावत, उपाध्यक्ष जयदीप रावत, सचिव संजय नेगी, अजीत रावत, संग्राम नेगी, दीपक गैरोला, जसपाल रावत, सामाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला आदि मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *