कोविड19 की रोकथाम को लेकर एक नजर पौड़ी पर


जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जन-जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर सक्रियता से किया जा रहा है। जिला प्रशासन ध्स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा लोगों कोे सामाजिक दूरी का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने, सैनेटाइजर का उपयोग करने, बार-बार चेहरे, नाक व आंख को न छूने, मास्क को सही तरीके से पहनने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में न जाने तथा स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा है। साथ ही खांसी, जुखाम, बुखार, कफ, सांस लेने में तकलीफ आदि रोग के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चेकअप करवाने अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840 तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213 पर सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से प्राप्त रिर्पोट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व ट्रूनेट रूप से 01 लाख 28 हजार 385 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 01 लाख 22 हजार 214 नेगेटिव, 1218 लम्बित, 1971 अस्वीकृत तथा 4 हजार 953 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। कोरोना संक्रमित 4 हजार 953 में से 04 हजार 766 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 50 की मृत्यु हुई तथा 137 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 75 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमंे 10 बेस हाॅस्पिटल श्रीकोट तथा 65 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 02 लोग हैं, जो गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है।
जनपद में 191 वेंटिलेटर्स है, जिनमंे 146 बेस हाॅस्पिटल श्रीकोट, 21 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार, 11 जिला अस्पताल, 09 हंस फांउडेशन तथा कममाइंड हाॅस्पिटल श्रीनगर 04 में हैं। वहीं वर्तमान में 674 पीपीई किट, 05 हजार 652 एन95 मास्क, 25 हजार 970 3लेयर मास्क, 436 आॅक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलंेस तथा 07 हजार वीटीएम है। जबकि 51 आईसीयू बेड है, जिनमें 30 बेस हाॅस्पिटल श्रीकोट, 06 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार, 04 जिला अस्पताल पौड़ी, 11 हंस फांउडेशन में है। 368 आइसोलेशन की सुविधा में से 100 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार कोविड हाॅस्पिटल में, 200 बेस हाॅस्पिटल श्रीकोट कोविड हाॅस्पिटल तथा 68 हंस फांउडेशन में है।
जनपद में 66 एक्टिव पाॅजिटिव रोगी होम आइसोलेशन में हैं, जिनमें पौड़ी ब्लाॅक में 05, खिर्सू 24, कल्जीखाल 01, दुगड्डा 30, द्वारीखाल 02, रिखणीखाल 01, यमकेश्वर 01, जयहरीखाल 01 तथा अन्य 01 शामिल है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *