इंडिया गेट पर धरने पर बैठीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका

नई दिल्ली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जामिया के छात्रों का समर्थन किया और इंडिया गेट पर धरने पर बैठी। इसके अलावा अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, पीएल पुनिया, एके एंटनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता धरने पर बैठे।
इस मौके पर केंद्र पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं और छात्रों के अधिकारों पर हमला कर रही है इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कहा कि विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों पर हमला किया गया है। कहा कांग्रेस न्याय हित में जनता के साथ खड़ी है।

बता दें कि रविवार को प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों को मथुरा रोड पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। लाठीचार्ज के विरोध में सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर सभी को बुलाया गया। इसके बाद छात्र-छात्रएं रात 8.30 बजे तक पुराना पुलिस मुख्यालय के बाहर पहुंचे।
जेएनयू व डीयू से बड़ी संख्या में छात्र-छात्रओं ने मुख्यालय के बाहर सड़क तक ढफली बजाकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी हमें चाहिए आजादी, आजादी.आजादी, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, शर्म करो.शर्म करो, दिल्ली पुलिस जामिया छोड़ो.जामिया छोड़ो आदि के जमकर नारे लगाते रहे। इनकी मांग थी कि जामिया से पुलिसकर्मी हटाए जाएं। छात्रों की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *