मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा

तकदीर बनाने वाले तूने कमी न की, किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया है। रक्षा, विदेश, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मंत्रालय भी भाजपा ने अपने पास ही रखा है। उत्तराखंड के अजय टम्टा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया है।

पूर्व के कुछ विभाग यथावत हैं जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम, विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हैं। मनसुख मांडविया को श्रम व रोजगार मंत्रालय के साथ-साथ युवा कल्याण एवं खेल मिला है। भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा, जीतनराम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।

इसके अलावा सर्बानंद सोनोवाल को बंदरगाह और जहाजरानी, राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन, चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, सीआर पाटिल को जलशक्ति मंत्रालय, गजेंद्र शेखावत को संस्कृति-पर्यटन किरेन रिजिजू को संसदीय कार्य और भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय, रवनीत सिंह बिट्टू को अल्पसंख्यक मामलों की जिम्मेदारी दी गई है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि, अश्विनी वैष्णव को सूचना और प्रसारण, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी दिया गया है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा व आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय मिला है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *