डोबरा चांठी पुल के जल्द निर्माण की जगी उम्मीद

सिंगोरी न्यूजः डोबरा चांठी पुल के जल्द निर्माण की उम्मीद जग गई है। यहां जनपद के प्रभारी सचिव अमित सिंह नेगी ने निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। इस मौके पर प्रभारी सचिव ने लोनिवि अधिकारियों को पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समय में पुल का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में लगे अधिकारी-कर्मचारी निर्माण कार्य को तेजी से करते हुए निर्धारित समय तक गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करना सुचिश्चित करें। इसके अलावा प्रभारी सचिव ने चंबा ब्लॉक के चोपडियाल व सौड़गांव में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की ओर से संचालित हिलांस किसान आउटलेट विपणन केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चोपड़ियालगांव में किसान मंगलराम डबराल तथा खुशीराम के पॉलीहाऊस के माध्यम से किये जा रहे सब्जी उत्पादन कार्यो का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक उत्पादन किये जाने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र में जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने, डेरी विभाग से दूध का भुगतान किसानों को समय पर न होने, क्षेत्र की मुख्य सड़क से गांव तक खड़ंजा मार्ग का दुरूस्त न होने सहित अन्य समस्याएं प्रभारी सचिव के समक्ष रखी। सीपीएम एसके रॉय ने प्रभारी सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण में 130 मीटर डायट प्लेट जोड़ना शेष बचा है। जिसे सितंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही पुल निर्माण को लेकर वर्ष 2020 तक का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर डीएम डॉ. वी षणमुगम, सीडीओ आशीष भटगाई, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी, एसडीएम रविंद्र जुवांठा सहित लोनिवि के अधिकारी मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *