सूबे में सहकारिता के क्षेत्र में हुआ है ऐतिहासिक कार्यः डा धन सिंह रावत


सिंगोरी न्यूजः
निबंधक सहकारी समिति उत्तराखंड मुख्यालय एवं निबंधक कार्यालय सभागार कक्ष का मियांवाला देहरादून में लोकार्पण सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया। लोकार्पण इस मौके पर उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सहकारिता विभाग में ऐतिहासिक कार्य किया है। 670 पैक्स समितियां मार्च तक कंप्यूटराइज्ड हो जायेंगी।

उन्होंने कहा प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक की 72 नई शाखाएं खोली जाएंगी। 670 समितियों में कृषि ऋण मेले लगेंगे। कहा कि डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक में पूरे प्रदेश में 350 वर्ग 4 की भर्ती की जा रही है। कहीं से शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

देहरादून के मियांवाला में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करते सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा कि एनपीए वसूली के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं बड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं की जिस भी मैनेजर ने ऋण दिया है वहां उस ऋण को वसूली करेगा नहीं तो उस पर कार्रवाई होगी जनपदों में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के उपरांत एनपीए वसूली में तेजी आई है।

वर्षों से 650 करोड़ रुपए का एनपीए है। इसमें पिछले 2 सालों में वसूलने में बड़ी तेजी आई है। उन्होंने कहा मात्र एक माह में 65 करोड़ का एनपीए वसूला गया है यह अभियान जारी रहेगा श्री रावत ने कहा की भारत की वित्त मंत्री ने एनपीए वसूलने पर उत्तराखंड सरकार को बधाई दी है साथ ही कहा है उत्तराखंड सहकारिता मंत्री का एनपीए वसूलने का फार्मूला और जगह भी लागू किया जाएगा।

लोकार्पण समारोह में उपसभापति उत्तराखंड राज्य सहकारिता परिषद हयात सिंह मेहरा उत्तराखंड कॉर्पोरेशन रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रदीप चैधरी उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के चेयरमैन उपेंद्र चैधरी ने मंत्री जी ऐतिहासिक कामों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा मंत्री जी ने सहकारिता विभाग को ऊंचाइयों में ले जाकर गांव के किसानों का भला किया है तमाम स्कीमस ग्रामीणों और किसानों के लिए बनाई जा रही है।

देहरादून से अरूण पंत की रिपोर्ट

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *