जिला चिकित्सालय एवं दून चिकित्सालय का निरीक्षण, दिये निर्देश

सीएमओ डॉ0 जैन ने किया

बर्न वॉर्ड, बर्न आई.सी.यू. तथा फायर सेफ्टी से संबंधित सुविधाओं का लिया जायजा

बुधवार को देहरादून जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन ने जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन चिकित्सालय तथा गांधी चिकित्सालय) तथा दून चिकित्सालय का निरीक्षण करके चिकित्सालय में संचालित बर्न वार्ड तथा फायर सेफ्टी ऑडिट संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया।

डॉ0 जैन ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर हाल ही में आग लगने की घटना के बाद क्षतिग्रस्त बर्न वार्ड का जायजा लिया। उन्होंने जल्द से जल्द बर्न वार्ड की मरम्मत कराते हुए बर्न मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिये तथा केवल गम्भीर मरीजों को ही दून चिकित्सालय रेफर करने हेतु निर्देशित किया। फायर सेफ्टी संबंधी सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फायर सेफ्टी संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र वर्ष 2025 तक वैध है तथा सभी फायर सेफ्टी उपकरण क्रियाशील हैं।

वहीं दून चिकित्सालय पहुंचकर डॉ0 संजय जैन ने चिकित्सालय में संचालित 5 शैयायुक्त बर्न आई.सी.यू. तथा 7 शैयायुक्त बर्न वॉर्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड तथा आईसीयू में सभी बेड पर मरीज भर्ती थे तथा चिकित्सा सुविधाएं मानकानुसार सही पायी गयी। इस दौरान सी0एम0ओ0 ने भर्ती मरीजों से भी वार्तालाप किया। चिकित्सालय की सुविधाओं पर भर्ती मरीजों द्वारा संतोष जताया गया। चिकित्सालय के उप चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि फायर सेफ्टी संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया गया है, जो जल्द ही चिकित्सालय को प्राप्त हो जायेगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *