रोजगारोन्मुख ई-कॉमर्स डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार द्वारा रोजगारोन्मुख ई-कॉमर्स डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

पौड़ी: डिजिटल युग में युवाओं के लिए नए अवसरों का सृजन करते हुए जिला उद्योग केंद्र, कोटद्वार द्वारा ई-कॉमर्स डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित एक रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन व्यापार और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ते हुए स्वरोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में सक्षम बनाना है।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोमनाथ गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान एवं डिजिटल विपणन कौशल प्रदान कर उन्हें रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक और बेसिक आईटी कौशल की योग्यता आवश्यक है। कार्यक्रम में कुल 25 सीटें निर्धारित की गयी हैं, जिनका चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है। प्रशिक्षण 24 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसकी अवधि 21 दिन होगी और प्रतिदिन 8 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का संचालन ग्राफिका इंस्टीट्यूट द्वारा किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 9997957510 एवं 7409485510 पर संपर्क कर सकते हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *