सीएम त्रिवेंद्र के दरवार से पौड़ी के लिए आई उम्मीद भरी खबर

सिंगोरी न्यूजः लाॅकडाउन की उलझनों के बीच सीएम त्रिवेंद्र के दरवार से पौड़ी के लिए एक अच्छी खबर है। खबर जिससे आम जनता के हित सीधे जुड़े हैं। नई पीढ़ी के लिए बेहतर अवसर, पर्यटन, रोजगार कृषि बागवानी जैसे अहम मसले शामिल हैं। सूबे की राजधानी में पौड़ी विधायक ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से तीन खास मसलों मंे ध्यान खींचा। पहला पौड़ी में एनसीसी अकादमी, दूसरा सीता माता मंदिर का विकास और तीसरा ल्वाली झील की प्रगति। ये तीनों वो मसले हैं जो पौड़ी को उसका गौरव लौटा सकेंगे।
गौरतलब है कि पौड़ी में एनसीसी अकादमी की स्थापन की जायेगी यह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की घोषणा है। और जनपद का प्रशासन भी इसके लिए भूमि चयन से लेकर अन्य औपचारिकताओं में आगे बढ़ चुका है। हालांकि टिहरी से भी इसकी मंाग उठ रही है लेकिन सचिवालय के सूत्र बताते हैं कि उनके प्रयास व्यर्थ हैं अब बात उनके हाथ निकल गई है। माना जा रहा है कि जल्द पौड़ी में इस अकादमी का संचालन शुरू हो जायेगा। तो जाहिर तौर पर राष्ट्रीय स्तर का एक बड़ा संस्थान पौड़ी के हिस्से में होगा। नई पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए।
वहीं कोट विकास में सीता माता मंदिर पर्यटन सर्किट धार्मिक पर्यटन की दिशा में क्षेत्र की पहचान बनेगा और ल्वाली झील पौड़ी की बेहद अहम बहुद्देशीय परियोजनाओं में सुमार है। अकेले ल्वाली झील से पौड़ी शहर से लेकर आसपास के असंख्य गांवों को इसका लाभ मिलेगा। पर्यटन, व्यापार, सिंचाई, पेयजल, कृषि, पशुपालन जैसे कारोबार की यह झील धुरी बनेगी। यानी क्षेत्र के विकास का पहिया निश्चित रूप से इसी के इर्द गिर्द नहीं बल्कि चारों ओर घूमेगा। तो स्वाभाविक सी बात है कि मसले बेहद अहम हैं।
पौड़ी विधायक मुकेश ने बताया कि यह वो परियोजनाएं हैं जिससे क्षेत्र के चहुमुर्खी विकास का सपना देखा जा सकता है। शिक्षा और रोजगार की दिशा में तो योजनाएं पूरे सूबे में बड़ा उदाहरण बनेंगी। उन्होंने बताया कि तीनों मसलों में मुख्यमंत्री ने तेजी के निर्देशों का भरोसा दिया है। और इसमें रूचि भी दिखाई है। कहा कि शासन के निर्देशों पर प्रशासन की कार्रवाई भी इस दिशा में गतिमान है। जल्द ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *