मयकशी का शौक रखने वाली जमात के लिए यह खबर नोट करने वाली हो सकती है। खबर यह है कि लोक सभा चुनाव के मतदान दिवस के मद्देनजर आने वाले दिनों में सूबे के सभी जनपदों में संचालित मैयकदों पर बंदिश रहेगी। सिस्टम ने इसके लिए एक तरह की एसओपी जारी कर दी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में 11729 पोलिंग बूथ पर 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजें से सांय 05 बजे तक होगा। मतदान के दृष्टिगत राज्य के सभी 13 जनपदों में 293 फ्लाइंग स्क्वायड और 252 स्टेटिक्स सर्विलांस टीम तैनात की गई हैं। मतदान दिवस से 72 घण्टे पहले इन सभी टीमों द्वारा और अधिक गहनता से चैकिंग अभियान चलाया जाता है। मतदान से 72 घण्टे पहले का समय कल से प्रारम्भ हो जायेगा। इसके दृष्टिगत अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीलिंग को अंजाम दिया जायेगा। अन्तरराज्यीय बॉर्डर पर भी चैकिंग अभियान सघनता से चलाया जायेगा। सभी चैक पोस्टों पर सघन चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं। 17 अप्रैल सांय 05 बजे से 19 अप्रैल सांय 06 बजे तक राज्य में ड्राई डे रहेगा।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों के रेंडमाईजेशन की कार्यवाही अभी गतिमान है। मतदान दिवस से तीन दिवस पूर्व प्रस्थान करने वाली राज्य में 12 पोलिंग पार्टियां हैं। जिसमें 11 उत्तरकाशी जनपद में और एक पिथौरागढ़ जनपद में हैं। कल इन सभी 12 पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान होगा। इन पोलिंग पार्टियों को कल सुबह से सामग्री उपलब्ध कराने की कार्यवाही प्रारंभ हो जायेगी।
simbolik photo google