खिर्सू से लेकर पौड़़ी देहरादून तक झमाझम बरसात, फोटो

सिंगोरी न्यूजः पर्यटन नगरी पौड़ी खिर्सू से लेकर सूबे की राजधानी देहरादून तक झमाझम बरसात है। रूक रूक कर ही सही लेकिन सिलसिला जारी है। कई जगहों पर जोखिम बनने की भी सूचनाएं हैं। पहले से ही अस्त व्यस्त जिंदगी इस मौसम मंे और भी लड़खड़ा गई है। इस संदर्भ में मौसम विभाग ने भी एलर्ट किया था। कुमाउं चंपावत, बागेश्वर, हल्द्वानी, पिथोरागढ़ नैनीताल में बारिस की सूचनाएं हैं। कई जगहों से सड़क मार्ग बाधित होने की भी सूचनाएं हैं।
मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर और देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, उधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। हरिद्वार जिले में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। पौड़ी बाजार समेत पाबौ, पैठाणी, खिर्सू चैबट्टा, मजरा महादेव, थलीसैण आदि क्षेत्रों में बारिस लगी है। यहां नयार नदी का बहाव तेज हो गया है। खिर्सू चैबट्टा से प्रीतम नेगी, पौड़ी से कांता प्रसाद, मजरामहादेव से अनूप सिंह। भरसार से देवेंद्र, हल्द्वानी से जगमोहन की रिपोर्ट

मजरामहादेव में नयार का तेज हुआ बहाव
बारिस के कारण खिर्सू चौबट्टा मंे बरसात का नजारा
खिर्सू क्षेत्र में कुदरत ने बरसाई नेमत, हरियाली ने बढ़ाई सुरम्यता

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *